पंचमुखी शिव जी की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने किया खंडित
सुबह जब महिलाएं गई पूजा के लिए तब हुई इसकी जानकारी
बिन्दकी फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह वा जोनिहा चौकी प्रभारी राज बहादुर यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे अज्ञात के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर एफ आर आई हुई दर्ज जांच जारी
मामला है बिंदकी कोतवाली थाना क्षेत्र के साहबाजपुर गांव का जहां पर सैकड़ो वर्ष पुराना शिव जी का विशाल मंदिर बना हुआ है उसके अंदर पंचमुखी शिवजी की मूर्ति विराजमान थी जिसे अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया जब सुबह महिलाएं पूजा के लिए गई तो इसकी जानकारी हुई ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर तत्काल विन्दकी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह व जोनिहा चौकी प्रभारी राज बहादुर यादव अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जिसने भी यह काम किया है उसको कतई बक्सा नहीं जाएगा।
मंदिर में नई मूर्ति बनवाकर बिध विधान से पूजा अर्चना करके स्थापित कराई जाएगी
पंचमुखी शंकर जी का मंदिर बहुत पुराना है इस मंदिर का और कुएं का निर्माण तिवारी जी ने करवाया था उनका और उनके परिवार की सभी पीढ़ियां खत्म हो चुकी हैं ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास हमको नहीं पता है मंदिर बहुत पुराना है।