बदौसा को ब्लॉक बनाए जाने की मांग मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
बांदा। शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, जेडीयू यूपी के नेतृत्व में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बदौसा और अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त को एक सशक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बदौसा में नवीन ब्लॉक कार्यालय की स्थापना की मांग प्रमुखता से की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बदौसा क्षेत्र के 115 गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। नजदीक में कोई ब्लॉक या तहसील कार्यालय न होने से ग्रामीणों को दूरस्थ स्थानों तक भटकना पड़ता है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि चयन के प्रस्ताव पूर्व में भेजे जा चुके हैं और खंड विकास अधिकारी नरैनी द्वारा भी अनुमोदन किया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है।
शालिनी सिंह पटेल ने कहा, "बदौसा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर और नागरिकों को समुचित विकास सुविधाएं देने के लिए ब्लॉक कार्यालय का निर्माण निहायत जरूरी है।" व्यापारी मंडल के नगर अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने विकास कार्यों में शीघ्रता की मांग की। समाजसेवी धर्मेंद्र खटीक ने भी क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया। ज्ञापन सौंपते समय बदौसा क्षेत्र के लोगों का जोश और उम्मीदें स्पष्ट दिखीं। सभी ने एकजुट होकर सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग की, ताकि बदौसा क्षेत्र भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके। शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, जेडीयू यूपी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने यह ज्ञापन सौंपा।