पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद की लगाए गए नारे
बिंदकी फतेहपुर।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई घटना को लेकर लोगों में लगातार नाराजगी का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में व्यापारियों ने बाजार बंद कर नारेबाजी करते हुए घूम-घूम कर विरोध प्रदर्शन किया आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
नगर में रविवार की सुबह से व्यापारियों ने पहलगाम की घटना के विरोध में बाजार बंद करके प्रमुख मार्गो में पैदल घूम-घूम कर आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। बाजार बंदी का कार्यक्रम रविवार की दोपहर 12:00 तक चला। बाजार बंदी के दौरान व्यापारियों ने आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नाराज की जाहिर की। बताते चले की पहलगाम की घटना को लेकर व्यापारियों ने पहले से ही बाजार बंदी करने का ऐलान कर रखा था। जिसके तहत व्यापारीयों अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा था।व्यापारी बिंदकी कस्बे के खजुआ चौराहे में एकत्रित हुए। इसके बाद मेन बाजार फाटक बाजार किराना गली बजाजा गली तहसील रोड ललौली रोड मुगल रोड आदि में घूमे। और आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर डॉ ओमप्रकाश गुप्ता ल्ला भाई रमेश गुप्ता अनूप गुप्ता निरंजन श्रीवास्तव मोहम्मद इम्तियाज बृजेंद्र ओमर उर्फ अज्जू जितेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ अष्टावक्र विभु शुक्ला रामू गुप्तामहेंद्र कुमार हिमांशु गुप्ता अरविंद गुप्ता अनूप अग्रवाल रिजवान अली मोनू गुप्ता मजहर इकबाल सात्विक शुक्ला लोकमानी मिश्रा सुशील गुप्ता अशोक गोस्वामी अनुपम डिंपल गुप्ता शंकर गुप्ता वरुण गुप्ता छुटका अग्रवाल अभिषेक गुप्ता प्रेम कुमार राजेश गुप्ता गोपाल जी गुप्ता श्याम जी मोहम्मद ताज एजाज अहमद बबलू नौशाद शमशाद अहमद गौरी गुप्ता राजीव कक्कड़ राम जी नमन विक्की सोनी उत्कर्ष सिंह सोनू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।