सिलमी गांवमें ‘शक्ति वाटिका’ की स्थापना
फतेहपुर।विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र के सिलमी गांव में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर गांव के सभी धार्मिक स्थानों में शनिवार को हरियाली को समर्पित ‘शक्ति वाटिका’ की स्थापना फतेहपुर जिले के खखरेरू रेंज अंतर्गत मां दुर्गा मंदिर परिषर सिलमी में की गई। वन क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार शुक्ल के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा इस पहल के तहत नीम, आम, तुलसी, पीपल और बेल सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खखरेरू रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला रहे । उन्होंने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का हिस्सा है। शक्ति वाटिका न केवल आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और जैव विविधता को संरक्षित करने का भी एक प्रयास है।
इस अवसर पर समाज सेवी छोटू सिंह परिहार, वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला, अनूप शुक्ला, गोरेलाल सिंह, जयभान सिंह, लक्ष्मण भदवरिया, कल्लू सिंह,निलेश तिवारी सहित स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
वन विभाग द्वारा किए गए इस वृक्षारोपण अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भी इस पहल में योगदान देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।