माटीकला का कार्य करने वाले कारीगर ऋण हेतु करें आवेदन
माटीकला का कार्य करने वाले कारीगर ऋण हेतु करें आवेदन

बांदा। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष-2025-26 में जनपद-बाँदा को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत इ०सं०-04 धनराशि 09.20 लाख रोजगार-12 का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें ग्रामीण एवम् नगरीय क्षेत्रों में माटीकला से सम्बंधित कार्य करने वाले परम्परागत कारीगरों, जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष है। मुख्यमंत्री माटीकला ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत विभिन्न प्रकार के मिट्टी के बर्तन बनाने और बेंचने का कार्य करने हेतु अधिकतम रू0-10.00 लाख तक का ऋण निर्धारित है। इसमें लाभार्थी को 05% अंशदान स्वयं लगाना होगा तथा 95% धनराशि ऋण के रूप में बैंक द्वारा स्वीकृत होगी। जिसमें कार्यशील पूँजी को छोंडकर शेष पूंजीगत ऋण धनराशि पर 25% तक की धनराशि मार्जिनमनी के रूप में प्राप्त होगी। ऋण प्राप्त करने हेतु माटीकला का कार्य करने वाले इच्छुक महिला/पुरुष 30 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, शान्ति सदन कटरा, बाँदा से सम्पर्क कर एवं मोबाईल नम्बर-7651871625, 9580503143, 8957185868 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ