फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवरब्रिज के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसकी सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वहीं भांजी को मामूली चोटे आयी।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी निवासी सूरजबली का 26 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार अपनी भांजी को बाइक में बैठाकर मदरियापुर जा रहा था। जैसे ही बाइक हरिहरगंज ओवरब्रिज के नीचे पहुची तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं भांजी को मामूली चोटे आयी। घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
-----------------------------------------------
सडक हादसे में साइकिल सवार की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के पीएनसी एनएच 2 में साइकिल से जा रहे 55 वर्षीय अधेड की को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाने के हसवा निवासी आनन्द कुमार गुप्ता का पुत्र विनोद कुमार गुप्ता साइकिल से जा रहा था। तभी पीएनसी एनएच 2 पर जैसे ही पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
----------------------------------------------
फांसी लगा महिला ने दी जान
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसोले खेडा में संदिग्ध अवस्था में 32 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पिता के अनुसार पुत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
जानकारी के अनुसार हसोले खेडा गांव निवासी विवेक कुमार की पत्नी नैना देवी ने संदिग्ध अवस्था में घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छदेन ग्रह भेज दिया। जहां पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण घटना को अंजाम दिया।
-----------------------------------------------
72 घन्टे बाद अज्ञात शव का हुआ पीएम
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कांधी में तीन दिन पूर्व ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने फांसी पर लटका 23 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद कर विच्छेदन ग्रह भेजने क बाद मृतक की पहचान कराने का प्रयास करने लगे। शिनाख्त न होने पर 72 घन्टे बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।