दाल की बोरियों से लदा अनियंत्रित ट्रक खंदक में पलटा
चालक खलासी घायल अस्पताल में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर बोरियों में दाल लाद कर आ रहा ट्रक रात में अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। दुर्घटना में ट्रक का चालक तथा खलासी घायल हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
नगर के निकट कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहे के पास बुधवार की रात लगभग 2:00 बजे दाल की बोरियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गया। जिसके चलते ट्रक का चालक आजाद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र सिद्दीक तथा खलासी इलियास उम्र 20 वर्ष पुत्र सफीक निवासी ग्राम पूरे निरही थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदी में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि ट्रैक फतेहपुर से बिंदकी की ओर आ रहा था।