समाजसेवी ने जरूरतमंद को वितरित की खाद्य सामग्री
समाजसेवी ने जरूरतमंद को वितरित की खाद्य सामग्री


फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी रक्त संचरण समिति सह संयोजक कौशल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
 जानकारी के आधार पर मरीज मुंशीलाल निवासी वर्मा चौराहा जिनका आपरेशन जिला अस्पताल में हुआ है और बहुत जरूरतमंद हैं जिसे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा खाद्य सामग्री(ब्रेड,मक्खन,बिस्कुट,रस्क,भुने चना,फल)इत्यादि प्रदान कर अल्प सहायता की गई व उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई।इस अवसर पर अशोक शुक्ल संयोजक, बृजकिशोर आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ