किसी प्रकार की अफवाह में न पड़े--सीओ
पीस कमेटी की बैठक में मौजूद रहे तमाम लोग
बिंदकी फतेहपुर।पीस कमेटी की बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह में ना पड़े यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाते हुए मिलता है तो उसकी सूचना पुलिस को गोपनील ढंग से दे ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी सभी लोग आपस में भाईचारा बनाए रखें।
नगर के कोतवाली परिसर में बुधवार को पीस कमेटी की एक बैठक हुई। जिसमें मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह में ना पड़े। शांति व्यवस्था को पूरी तरह से बनाए रखें। यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना गोपनील ढंग से पुलिस को दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कस्बा व क्षेत्र हमेशा शांतिपूर्ण रहा है आशा ही नहीं विश्वास है कि आगे भी सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे और सहयोग करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आफताब आलम खान, शमशाद, अतीक उल्लाह, सलामुद्दीन, अब्दुल मलिक, तनवीर खान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।