ICSE और ISC का रिजल्ट आते ही छात्रों के खिले चेहरे,IAS बन टॉपर छात्रा ने समाज सेवा की जताई इच्छा
फ़तेहपुर। जिले में आज ICSC और ISC बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। ISC बोर्ड में 12 वीं में अनन्या ने 97 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया वंही रिचा सिंह ने 95 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और माज हसन 90 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं ICSE 10वीं में सोनल ने 96.04 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया, सार्थक त्रिपाठी ने 91.02 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और जैद खान ने 90.06 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है । वही 12वीं की छात्रा अनन्या ने IAS बनकर करेप्शन को खत्म करना चाहती है समाज की बुराइयों को दूर करना चाहतीं हैं वंही विद्यालय के अध्यापकों ने टप्पर छात्राओं और छात्रों को माला पहनाकर उनका स्वागत कर हौसला बढ़ाया है। विद्यालय में पहुंचे अनन्या के पिता ने बेटी के टॉप करने पर खुशी जाहिर करते हुवे विद्यालय और अध्यपकों का आशीर्वाद बताया कहा बेटा बेटी एक समान हैं बेटियों को बेटों के बराबर सुविधएं दी जाएं तो देश की गौरव गाथा बदल जाएगी।