दहेज हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर SP आफिस का ग्रामीणों ने किया घेराव,पुलिस से हुई नोकझोक
दहेज हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर SP आफिस का ग्रामीणों ने किया घेराव,पुलिस से हुई नोकझोक 

फतेहपुर  दहेज हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्सा आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया इस दौरान पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई मृतका के परिजनों ने पुलिस पर हिला हवाली का आरोप लगाते हुवे दहेज की खातिर बेटी की गला दबाकर हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग किया 
सदर कोतवाली के अस्ती गांव के रहने वाली रेखा देवी पत्नी राम कुमार ने बेटी रोशनी की शादी जयरामनगर जोनिहा के रहने वाले लवकेश पुत्र देश राज के साथ 29 नवम्बर 2023 को किया था शादी के बाद ही दामाद और उसके पिता देश राज जो सेलटैक्स में अधिकारी है आये दिन बेटी रोशनी को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे और 12 मार्च 2025 को उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया और न ही मायके वांलो और न ही पुलिस को सूचना दिया सीधे हॉस्पिटल में लेकर पहुंच गए ,पुलिस ने केवल एक आरोपी दामाद को पकड़कर जेल भेज कर खानापूर्ति कर दिया अन्य आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नही किया, पुलिस अधीक्षक और थाने के बीते एक महीने से चक्कर लगा रही हूं लेकिन टरकाने का काम किया जा रहा है और पुलिस उल्टा हमारे खिलाप मुकदमा लिखने की धमकी दे रही है वंही इस मामले पर SP ने कहा 5 दिन का समय लिया गया है जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ