हुसेनगंज पुलिस खुलासे पर उठे सवाल हत्त्यारों की गिरफ्तारी की परिजनों ने SP से किया मांग
हुसेनगंज पुलिस खुलासे पर उठे सवाल हत्त्यारों की गिरफ्तारी की परिजनों ने SP से किया मांग

फतेहपुर। जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मुराइन का पुरवा मजरे लोहारी में बीते 19 मार्च को युवक के हाथ पैर बांधकर निर्ममता से 5-6 लोगों ने हत्या कर दिया था लेकिन पुलिस ने 1 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और एक आरोपी ने अदालत में सरेंडर कर दिया और बांकी के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं परिजनों ने पुलिस खुलासे पर संदेह जताते हुवे CBI जांच की मांग DM और SP से किया आरोपियों के घर गिराए जाने के लिए बुल्डोजर की कार्यवाही की मांग किया और आरोपियों पर धमकियां देने का आरोप लगाया वंही पीड़िता की पत्नी अनुराधा मौर्य ने कहा सभी आरोपी न पकड़े जाने की वजह से आये दिन जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं आरोपियों के घर बुल्डोजर से गिराए जाए और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए वंही मृतक सर्वेश उर्फ सुभाष की मां ने बताया 19 मार्च 2025 को हत्या हुई और 20 को FIR लिखी गयी लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी 15 दिनों बाद पुलिस कर पाई जब कि बेटे को रोड से 50 मीटर खेत तक घसीटकर ले जाने में 5-6 लोग थे लेकिन पुलिस ने केवल दो आरोपियों पर आरोप सिद्ध कर दिया अब पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है इस लिए DM और SP के आप आज आये थे कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं आरोपियों के घर में बुल्डोजर चलाया जाए मेरी बहु अनुराधा और 3 वर्ष के मासूम बच्चे की आर्थिक मदद की जाए एक नौकरी दी जाए जिससे बच्चे का भरण पोषण हो सके वंही SP धवल जायसवाल ने मामले पर थाने में फोन कर दोबारा जांच के आदेश दिया।
टिप्पणियाँ