मोटर खराब होने से 15 दिन से कस्बा में गहराया पेयजल संकट
हुसैनगंज।मोटर खराब होने से कस्बा में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।ग्रामीणों ने पानी की सप्लाई बहाल करने की मांग की है।
विकास खण्ड भिटौरा के ग्राम पंचायत छेउका में विगत पन्द्रह दिनों टँकी से पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है।भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई न होने से हैण्ड पम्पों में लम्बी कतारें देखी जा सकती है।भोर पहर से ही लोग बाल्टी और डिब्बों के साथ हैंड पम्पों में जमा होने लगतें हैं।कस्बा के पट्टू साहू का कहना है कि पन्द्रह दिन से टँकी की मोटर खराब हो गई है, जिसके कारण कस्बा के हैण्डपम्पों में पानी के लिए मारामारी रहती है।इसकी शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार की गई लेकिन अभी तक कस्बा में पेयजल की सप्लाई बहाल नही की जा सकी।
विपिन मिश्र का कहना है कि सप्लाई का पानी न मिलने से करीब पंद्रह हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है।ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस भीषण समस्या से अनजान बने हुए हैं।उन्होंने शीघ्र ही गाँव की पानी की सप्लाई बहाल कराने की माँग की है।
ग्राम पंचायत अधिकारी शिववीर साहू ने बताया टँकी की मोटर खराब हों गई थी, जिसको रिपेरिंग के लिए भेजा गया है।शीघ्र ही कस्बा में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जायेगी।