डीएम ने गंगा महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को सौंपा 1555460 रुपए का चेक
डीएम ने गंगा महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष को सौंपा 1555460 रुपए का चेक 


फतेहपुर।मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स हाईटेक नर्सरी फॉर वेजीटेबल इकाई में तैयार पौधे (कुल 179944) की बिक्री से प्राप्त धनराशि रू0 194944.00 का 80 प्रतिशत अंश धनराशि 155460.00 इकाई के संचालक गंगा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंथुवा वि०ख० हसवा फतेहपुर की अध्यक्ष श्रीमती कुसमा देवी व कोषाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० शासन के द्वारा मनरेगा व उद्यान विभाग के कन्वर्जेन्स से प्रदेश के समस्त जनपदों में 02-02 मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल (हाईटेक नर्सरी) का निर्माण कराया जाना स्वीकृत किया गया है।  जनपद में एक हाईटेक नर्सरी राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र रमुवा पंथुवा का निर्माण कार्य माह सितम्बर 2024 में पूर्ण हो गया था। जिसका संचालन दिनांक 03 नवम्बर 2024 से नामित गंगा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंथुवा वि०ख० हसवा फतेहपुर द्वारा किया जा रहा है। माह मार्च 2025 तक इकाई में उच्च गुणवत्ता युक्त रोग रहित 179944 शाकभाजी पौधों का उत्पादन किया गया। जिसकी बिकी लगभग जनपद के 70 कृषकों को की गयी। जिससे प्राप्त कुल धनराशि रू0 194944.00 का 80 प्रतिशत अंश स्वयं सहायता समूह को प्रदान किया गया है। हाईटेक नर्सरी की गाईड लाईन के अनुसार हाईटेक नर्सरी का संचालन करने वाले स्वयं सहायता समूह को पौधों की बिकी से प्राप्त धनराशि का 80 प्रतिशत दिया जायेगा व 20 प्रतिशत अनुरक्षण कार्य हेतु विभाग के पास सरक्षित रखा जायेगा।
इसी क्रम में मनरेगा व उद्यान विभाग के कन्वर्जेन्स से जनपद की दूसरी हाईटेक नर्सरी कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में स्थापित की गयी है। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है एवं इसका संचालन गंगा महिला आजीविका स्वयं सहायता समूह, थरियांव वि०ख० हसवा फतेहपुर द्वारा माह जून 2025 से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में 02 हाईटेक नर्सरी के संचालन से जनपद के शाकभाजी उत्पादक कृषकों को वर्ष में लगभग 25-30 लाख उच्च गुणवत्तायुक्त रोग रहित शाकभाजी पौध (मिर्च, टमाटर, बैगन, शिमला मिर्च, गोभी वर्गीय, कददूवर्गीय आदि) प्राप्त हो सकेगी जिससे किसान शाकभाजी की अगेती फसल प्राप्त कर अधिक आय प्राप्त कर सकेगा। हाईटेक नर्सरी में कृषक बीज उपलब्ध कराकर अपनी स्वेच्छानुसार प्रजाति का पौध तैयार करा सकते है। 
बीज उपलब्ध कराये जाने पर हाईटेक नर्सरी में पौध तैयार कराने का शुल्क मात्र 1.00 रू० प्रति पौध की दर से जमा कराया जायेगा। इकाई में तैयार पौध विक्रय की दर 2.00 रू0 मात्र है।
इच्छुक कृषक विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 139 में व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो०सं० 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०सं० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक  विजय कुमार चौरसिया, सहायक उद्यान निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र