आगामी 26 में को प्लेसमेंट शिविर व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन
आगामी 26 में को प्लेसमेंट शिविर व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन


फतेहपुर।जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दिनाँक 26 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे पंचायत भवन, ग्राम गोपालपुर  अडेना पोस्ट रारी बुजुर्ग, तहसील बिन्दकी, जनपद फतेहपुर में प्लेसमेन्ट शिविर व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेन्ट शिविर में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in  पर पंजीयन करायें। शिविर में द गोल इंडिया, कानपुर द्वारा द्वारा हाईस्कूल/इंटर/आई टी आई उर्तीण, 18 से 35 वर्ष के पुरुष, महिला अभ्यर्थियों का वेतनमान रू15000 प्रतिमाह व बी.के.टी.टायर्स द्वारा हाईस्कूल/इंटर/आई टी आई उर्तीण 18 से 35 वर्ष के पुरुष, महिला अभ्यर्थियों का वेतनमान रू15500 प्रतिमाह व भारतीय जीवन बीमा निगम, फतेहपुर द्वारा बीमा सखी हेतु हाईस्कूल उर्तीण, 18 से 35 वर्ष के महिला वेतन प्रति माह रू 3500 व अन्य सुविधाए के लिये चयन सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ