पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की 37वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

फतेहपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में भूपाल सिंह, राज्य महासचिव, उत्तर प्रदेश ने चौधरी चरण सिंह  के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने किसानों, मजदूरों और ग्रामीण भारत की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर बुलंद किया।
इस अवसर पर ललित उत्तम, अध्यक्ष जहानाबाद विधानसभा, तथा जीतू पटेल, अध्यक्ष बिंदकी विधानसभा भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने चौधरी चरण सिंह जी की नीतियों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सभा में वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के बताए मार्ग पर चलकर किसान हितों की रक्षा करने और स्वावलंबी ग्रामीण भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ