ऑपरेशन सिंदूर के बीच रक्षा बलों को 40,000 करोड़ रुपये की बड़ी सहायता
न्यूज।पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रक्षा बलों को हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये की मदद मिलने वाली है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने आपातकालीन शक्तियों के तहत निगरानी ड्रोन, अत्याधुनिक घातक ड्रोन, लंबी दूरी के मारक हथियार, तोपखाने के गोला-बारूद, वायु रक्षा प्रणाली, मिसाइल और रॉकेट खरीदने की मंजूरी दी है। यह पांचवीं आपातकालीन खरीद शक्ति है, जिसमें सुरक्षा बलों को समय पर उपकरण उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड समेत कई सार्वजनिक और निजी कंपनियों को ड्रोन डिटेक्शन के लिए लो लेवल रडार और अन्य उपकरणों का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। सरकार अतिरिक्त बजटीय सहायता देने पर भी विचार कर रही है।