थैलीसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 9 ने किया रक्तदान
थैलीसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में  9 ने किया रक्तदान

फतेहपुर।थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो को हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है , संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लगातार थैलीसीमिया बच्चो की मदद की जाती है थैलीसीमिया दिवस के मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा मानस रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर में आठ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में एक रक्तदान हुआ, रक्तदान करने वालो में अमित विश्वकर्मा, राज गुप्ता, अभिषेक तिवारी, दिगविजय सिंह, शैलेन्द्र, शाह आलम, आशीष शुक्ला,शुभम  व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में हार्दिक द्विवेदी ने किया रक्तदान । रक्तदान बाद सभी रक्तदाताओ का कहना था अगर हमारे रक्तदान से किसी थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चो को जिंदगी मिलती है, तो उससे अच्छी कोई बात नही, इस मौके पर  संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह , मानस रक्तकेन्द्र से अमन यादव, अनुस पटेल व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से परामर्श दाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष भैया,स्वाती सिंह, लैब असिस्टेंट राजू कैथवास,सुभाष, लैब अटेंडेंट सुलभ श्रीवास्तव , अजय भैया उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ