ईंट भट्ठा मजदूर ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास
गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर
बिंदकी फतेहपुर।घरेलू विवाद के चलते ईंट भट्ठा मजदूर ने भट्टे के समीप एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया ।गंभीर हालत में मजदूर को फांसी के फंदे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा कस्बे के समीप अमौली रोड में एक ईंट भट्ठे के समीप पेड़ में लकी उम्र 24 वर्ष पुत्र ननका निवासी ग्राम डीघ ने मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई लोगों ने मिलकर उसे फांसी के फंदे से बाहर निकाल और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया।