हुसैनगंज कस्बे में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार कर रहा धांधली
हुसैनगंज फतेहपुर।नाली निर्माण में ठेकेदार की मनमानी के चलते कस्बे वासियों ने बंद कराया काम।
घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, मुख्यमंत्री पोर्टल में की गई शिकायत कस्बे वासियों ने घटिया नाली निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की। हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसर पुरवा तक करीब 1 किलोमीटर आरसीसी रोड का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग से कराया गया है! इसके बाद सड़क के दोनों और नाली का निर्माण कार्य भी होना है, जिसमें करीब 100 मी नाली का निर्माण कार्य एक तरफ किया जा चुका है! आगे का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मानक के विपरीत निर्माण कार्य हो रहा है! घटिया निर्माण सामग्री लगाकर नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है! घटिया निर्माण कार्य से कस्बे वासियों में आक्रोश है! कल गुरुवार दोपहर बाद काफी संख्या में हुसैनगंज कस्बे के लोगों ने पहुंचकर नाली निर्माण कार्य को रुकवा दिया! उनका आरोप है कि ठेकेदार नाली निर्माण कार्य में धांधली कर रहा है! प्रदर्शिता नहीं बरती जा रही है!मानक के अनुसार नाली का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है, ऐसे में भला यह नाली कितने दिनों तक चल पाएगी! नाली निर्माण में जहां जीएसबी गिट्टी कम डाली जा रही है वहीं सरिया का मानक भी घटिया है! नाली का कार्य सही ढंग से कराए जाने के लिए कई बार कस्बे वासियों ने ठेकेदार से कहा लेकिन वह एक भी नहीं सुन रहा है अपनी मनमानी पर उतारू है! नाली निर्माण में मसाला भी घटिया कि मकान लगाया जा रहा है वही कार्य कर रहे राजमिस्त्री व मजदूरों का कहना है कि जो हमसे ठेकेदार ने कहा है हम वही काम कर रहे हैं! उधर इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमर सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि हम कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं, बराबर काम को देखने जाते हैं नाली का निर्माण कार्य सही मानक के अनुसार कराया जा रहा है! घटिया नाली निर्माण को लेकर हुसैनगंज कस्बे के लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की है! और कस्बे वासियों ने जिला अधिकारी से घटिया सामग्री से बनाई जा रही नाली निर्माण की जांच की मांग की है! उनका कहना है कि सही ढंग से नाली का निर्माण कार्य कराया जाए, और ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगाई जाए।