जुआ खेलने के आरोप में आठ अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा। हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 08 अभियुक्तों को थाना बिसंडा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से माल-फड़ व जामातलाशी के कुल 21940 रुपये एवं 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किया गया है थाना बिसंडा पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । बताया गया कि दिनांक 06 मई 2025 को देर रात्रि थाना बिसंडा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान ग्राम डभनी से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए है ।