बालिका समृद्धि योजना खाते से फर्जी भुगतान के मामले में दो कर्मचारियों पर एफआईआर
बांदा। बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत खोले खाते से बिना खातेदार की जानकारी के उसके खाते से धनराशि की निकासी कर ली गई, जब पीड़ित को पता चला तब उसने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की, तत्कालीन जिलाधिकारी के द्वारा जांच टीम गठित की गई, जिस मामले में दोषी पाए जाने पर बाल विकास परियोजना प्रधान लिपिक विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं डाक विभाग के उपडाकपाल ओम प्रकाश के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत वर्ष 2006-07, 2007-08 तथा 2008-09 के कुल 397 बालिका समृद्धि योजना के अन्तर्गत बालिकाओं का 1000 रू0 की राष्ट्रीय बचत पत्र निर्गत बाल विकास तिन्दवारी से किया गया था, जो 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित उनके स्वयं खातों में भुगतान होना था। जिसका लाभार्थियों द्वारा वर्ष 2006-07, 2007-08 तथा 2008-09 में कई बालिकाओं के 18 वर्ष पूर्ण होने पर भुगतान हेतु बाल विकास परियोजना तथा डाक विभाग के तिन्दवारी शाखा में सम्पर्क करने पर पाया गया कि उक्त राष्ट्रीय बचत पत्र का भुगतान हो चुका था। उक्त प्रकरण प्रकाश में आने पर तत्कालीन जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा जांच समिति गठित कर उक्त का सत्यापन किया गया। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारियों से ग्राम स्तर पर लाभार्थियों का सत्यापन कराने पर पाया गया कि उक्त राष्ट्रीय बचत पत्र का भुगतान किसी भी बालिका का नहीं हुआ है। इसके पूर्व भी शिकायती पत्रों में उल्लेख में पाया गया कि बाल विकास परियोजना में तैनात विनोद श्रीवास्तव प्रधान लिपिक तथा उपडाकघर कार्यालय तिन्दवारी के उपडाकपाल ओमप्रकाश द्वारा आपसी मिली भगत से राष्ट्रीय बचत पत्रों का भुगतान प्राप्त कर लिया गया है, जिसकी पुष्टि होने पर निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र० लखनऊ द्वारा विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रधान सहायक को विभाग द्वारा निलम्बित करते हुये जांच संस्थित की गई, इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा अपनी जांच आख्या में उक्त प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा से कराने की संस्तुति करते हुये पत्रावली जिलाधिकारी बांदा को प्रस्तुत करने
पर जिलाधिकारी महोदया बांदा के आदेश दिनांक 14 अप्रैल, 2025 द्वारा बाल विकास के प्रधान लिपिक विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा डाक विभाग के उपडाकपाल ओम प्रकाश के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश पर बाल विकास परियोजना अधिकारी तिन्दवारी द्वारा दोनो आरोपित कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कई गई है