लूट व टप्पे बाजी के आरोपी को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
बांदा। जनपद के थाना मटौंध पुलिस द्वारा लूट व टप्पेबाजी के अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया शत् प्रतिशत माल बरामद किया गया है। आपको बतादे कि थाना मटौंध पुलिस द्वारा थाना मटौंध क्षेत्र में लूट व टप्पेबाजी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 26 अप्रैल 2025 को महोबा के रहने वाले एक व्यक्ति को मटौंध बस स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने नमस्कार करते हुए अपनी पहचान से भ्रमित कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया, कुछ दूर चलने के उपरांत अभियुक्त ने व्यक्ति से किसी काम के लिए कुछ पैसे मांगे । जब व्यक्ति ने उसे पैसे देने के लिए जेब से पैसे निकाले तो अभियुक्त ने तमंचा दिखाकर 47000 रुपये लूट कर वहां से भाग गया । इस संबंध में थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में अभियुक्त को मटौंध पुलिस द्वारा मौदहा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त को कब्जे से घटना में लूटे गये 47000 रुपए, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की गई है ।