महिला पत्रकार की शिकायत पर डीएम ने लिया संज्ञान
सीएमओ को दिये जांच कर कार्यवाही के आदेश
जिला अस्पताल के डाक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखने का मामला गर्माया
बांदा। जिला अस्पताल में अराजकता कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिलाधिकारी व सीएमओ की लाख कोशिशों के बाज भी कमीशनखोरी के आदि चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवाएं लिखने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर उपाध्याय द्वारा बाहरी दवा कारोबारी के खिलाफ मरीजों को अपने मेडिकल से दवाएं लिखने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और महिला पत्रकार रूपा गोयल द्वारा उनके बीमार होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा बाहर से दवा लिखने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला पत्रकार की शिकायत को जिलाधिकारी जे.रीभा ने गंभीरता से लेेते हुए जांच के आदेश दिये हैं। पत्रकार रूपा गोयल ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि उनको तेज पेट दर्द व उल्टी आने पर जिला अस्पताल में जाकर चिकित्सक को दिखा। जिस पर चिकित्सक ने उनको बाहर से दवाएं और इंजेक्शन की पर्ची थमा दी। उन्होंने दवाई बाहर से मंगवाई जो कि 670 रूपये की मिली। इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने मामले की जानकारी सीएमएस को फोन द्वारा दी। जिस पर सीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल में दवाईयां की कोई कमी नहीं है। वहीं महिला पत्रकार ने पूरे मामले की जानकारी सीएमओ और जिलाधिकारी को शिकातयी पत्र के माध्यम से दी। जिस पर जिलाधिकारी ने पीड़ित पत्रकार की शिकायती के बाद मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये हैं।