शहीद दिवस के अवसर पर व्यापार मंडल ने शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि
फतेहपुर। व्यापारी शहीद दिवस के अवसर पर व्यापार जगत व व्यापारीयों के हितों उनके मान सम्मान की रक्षा के लिये संघर्ष करते हुए पुलिस की लाठियों व गोलियों की परवाह न करते अपने कर्तव्य वेदी पर शहीद हो गए पुलिस की गोलियों से भी पीछे न हटे ऐसे बहादुर व्यापारी साथी। हरिश्चन्द्र अग्रवाल हरिशंकर अग्रवाल, नित्यानंद कौशिक, अशोक कुमार, शिव सिंह, मुन्ने मियां, अशोक राय, कमल जैन, रमेश बिन्दल, अजय गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश पवार, गोपाल पोद्दार को उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश श्रद्धा सुमन समर्पित करता है। हे अमर व्यापारी शहीदों आप सब का कोटि कोटि वंदन श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा संरक्षक केशवराम त्रिपाठी उपाध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान, अवधेश कुमार सिंह,अभिषेक रायजादा महामंत्री लवकुश गुप्ता, पथ अध्यक्ष सर्वेश पांडेय अमन तिवारी, मो, आमिर मो,आलम दिनेश कुमार विवेक कुमार सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।