जरूरतमंद मरीजो के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने रक्तदान
फतेहपुर।जिला चिकित्सालय में भर्ती मरींजों के लिए सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने रक्तदान किया, जिला चिकित्सालय फतेहपुर में भर्ती मरीज मरियम शमीम पत्नी मुंतजीम निवासी मसवानी फतेहपुर है मरीज को डिलेवरी के बाद रक्त की कमी के चलते डॉक्टर द्वारा एक यूनिट एबी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई , जानकारी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को मिलते ही विजय नगर खागा निवासी सुरेश ने खागा से फतेहपुर जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र में पहुच के अपना एबी पाजिटिव रक्तदान किया , वही दूसरे केस में हर्षित तिवारी पुत्र मदन तिवारी निवासी चकबुल्लापुर फतेहपुर है , मरीज को पिलिया के चलते रक्त की कमी हो गयी जानकारी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य हिमांशु को मिलते ही जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र पहुचकर मरीज हर्षित तिवारी के लिए हिमांशु ने अपना पहला स्वेच्छिक़ रक्तदान किया, वही तीसरे केस में जिला चिकित्सालय फतेहपुर में भर्ती मरीज साहिल मौर्य पुत्र राम बहादुर निवासी बख्शपुर राधा नगर फतेहपुर है , मरीज को पीलिया के चलते रक्त की कमी हो गयी जिसकी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य प्रदीप को मिलते ही जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र पहुचकर जरूरतमंद मरीज साहिल के लिए अपना रक्तदान किया , वही चौथे केस में जिला चिकित्सालय फतेहपुर में भर्ती मरीज अजय गुप्ता पुत्र सीता प्रसाद निवासी देवीगंज फतेहपुर है मरीज को रक्त की कमी के चलते डॉक्टर द्वारा एक यूनिट एबी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई गई ,मरीज का हीमोग्लोबीन 2 ग्राम था जिसकी जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य कमल किशोर निवासी आबू नगर को मिलते ही देर न करते हुए जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र पहुच कर अपना सोलहवां रक्तदान किया , टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला व परामर्शदाता दीपाली वर्मा ने जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र में रक्तदान किये सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दे के उत्साहवर्धन किया , सभी रक्तकेंद्रों में रक्त की कमी के चलते जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र में मोनू ने अपना पहला स्वेच्छिक़ रक्तदान ,दिनेश व आसिफ ने अपना पहला रक्तदान मानस रक्तकेन्द्र में किया , इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह , जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार, अखिलेश कुमार, लैब अटेंडेंट राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, विनोद कुमार, नरेंद्र सिंह,लैब सहायक अजय यादव ,सुलभ व मानस रक्तकेन्द्र से रक्तकेन्द्र इंचार्ज अमन यादव, लैब टेक्नीशियन अनामिका , काजल व मेडिकल कॉलेज के छात्र विशाल,मुस्कान उपस्थित रहे