एक साथ चुनाव होने से बचेगा धन और समय:अजीत पाल
एक साथ चुनाव होने से बचेगा धन और समय:अजीत पाल


फतेहपुर।देश में,, एक देश एक चुनाव,, के निमित्त प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध समागम/संगोष्ठी आयोजित की गई , जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री अजीत पाल उपस्थित रहे, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के अन्दर कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं जिससे समय धन के साथ ही संसाधनों का बार-बार प्रयोग होता है उन्होंने कहा कि किसी भी जीवन्त लोकतंत्र में चुनाव एक अनिवार्य व सतत् प्रक्रिया होती है उन्होंने कहा कि 1952,1957,1962 और 1967 में लगातार चार बार कांग्रेस सरकार में एकबार में ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव साथ साथ हुये पर कांग्रेस सरकार द्वारा तानाशाही दिखाते हुए 1972 में होने वाले प्रस्तावित आम चुनाव को अपने सुविधानुसार पूर्व ही 1970 में कराया गया जिससे एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनावों में व्यवधान उत्पन्न हो गया। लेकिन देश के विकास में बाधक बार बार के चुनावों के सुधार पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सुझाव दिये गये कि भंग होने की स्थिति में सिर्फ शेष कार्यकाल के लिए चुनाव कराया जायेगा जिससे एक देश एक चुनाव की प्रक्रिया बाधित नहीं होगी, कार्यक्रम में विधायकगण कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल जिलापंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल कार्यक्रम में जिला संयोजक प्रमोद द्विवेदी,सह संयोजक मनोज मिश्र,समागम/संगोष्ठी संयोजक देवाशीष पटेल व समागम संगोष्ठी संयोजक धनंजय द्विवेदी, प्रदीप गर्ग, मधुसूदन दीक्षित, गयाप्रसाद दुबे, अशोक तपस्वी, अनुराग मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह,पवन मिश्रा, अतुल त्रिवेदी,उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी विक्रम सिंह चन्देल, स्वरूप राज सिंह जूली,पवन साहू,राजूपाल बिलंदा, अवनीश मौर्य सहित सम्मानित चिकित्सक, अधिवक्ता, इंजीनियर्स, अध्यापक बंधु समाजसेवी, ब्यापारी, साहित्यकार,कवि एवं पत्रकार  उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ