बेटियों की शादी अनुदान के लिए आवेदन करें सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के इच्छुक
बेटियों की शादी अनुदान के लिए आवेदन करें सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के इच्छुक


फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी  ने बताया कि दिनाँक 06 मई 2025 वित्तीय वर्ष 2025-26 में सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत शासनादेश दिनांक 31.12.2024 द्वारा योजना को पूर्व की भाँति आनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित की जा चुकी है। इस योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति 786 एवं सामान्य वर्ग 312 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिन गरीब व्यक्तियों को उनकी पुत्रियों के विवाह हेतु, जिनकी आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080/- तथा नगरीय क्षेत्र में 56460/- से कम हो, को 20,000/- एक मुश्त सहायता पी०एफ०एम०एस० सर्वर के माध्यम से आवेदक के बैंक खाते में प्रेषित की जायेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अभ्यर्थी को अपना आवेदन विभागीय वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड, आवेदक की बैंक पासबुक एवं आयु हेतु वर/वधु का आधार प्रमाण पत्र मय अभिलेखों सहित ऑन लाइन करना अनिवार्य है।
अतः इच्छुक सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु उक्त बेवसाइट पर अधिक से अधिक आवेदक ऑनलाइन कर सकते है।
टिप्पणियाँ