तेज रफ्तार अनियंत्रित बस सड़क किनारे खाई में पलटी लगभग एक दर्जन लोग घायल
बांदा। बांदा से बबेरू जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया और उनका इलाज कराया जा रहा है। आपको बतादे कि जनपद में कल सुबह बस संख्या यूपी 70 बीटी 8944 जो बांदा से बबेरू की ओर जा रही थी कि तभी मुरवल पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसमें कुछ सवारियों को चोटें आयी हैं। सभी घायलों को तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु सीएचसी बबेरू भिजवाया दिया गया है।वही हादसे में किसी प्रकार की जनहानि अभी तक नहीं हुई है। मौके पर सूचना मिलते ही सीओ सौरभ सिंह सहित पुलिस प्रशाशन पहुंच गया है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। वही सीओ सौरभ सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज सुबह बांदा से बबेरू की तरफ से आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे लगभग एक दर्जन सवारियां घायल हो गई हैं सभी घायलों को इलाज हेतु सीएससी में भिजवा दिया गया है