दस दिवसीय रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान कल से
फतेहपुर।लोकमाता के तीनसौंवी जन्मजयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित होगे विभिन्न कार्यक्रम पुण्यश्लोक महारानी के न्याय पथ, धर्म पथ व लोककल्याण पथ को जन जन तक पहुंचाना है संगठन का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश संगठन द्वारा पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के तीनसौंवी जन्मजयंती पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य लोकमाता के न्याय, सेवा व जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 19व 20 मई को महिला सशक्तिकरण हेतु दौड़,, के कार्यक्रम होंगे, जिस कार्यक्रम के लिए संयोजक महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण व सहसंयोजक की जिम्मेदारी महिला मोर्चा महामंत्री सुनिधि तिवारी को दी गई है।20 मई को जिला संगोष्ठी आयोजित है जिसमें जिला मंत्री मनोज मिश्र ,मनु संयोजक व सह संयोजक का दायित्व प्रदीप गर्ग पूर्ण करेंगे।घाट सज्जा एवं नदी आरती कार्यक्रम 23मई को शैलेन्द्र शरण सिम्पल के संयोजन में किया जाना है, वहीं लोकमाता के जीवनकाल से जुड़ी प्रदर्शनी की जिम्मेदारी अजय सिंह रिंकू लोहारी व डॉ अतुल त्रिवेदी द्वारा दिनांक 25मई को पूरी की जायेगी।
27मई को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व जिला पंचायत सदस्य ओम् मिश्रा द्वारा पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नगरपालिका व नगर पंचायत स्तर पर होने वाले,,,महिला सशक्तिकरण सम्मेलन,,, को जिला मंत्री सुशीला मौर्य द्वारा 19 व 20मई को सम्पादित करायें जायेंगे। समस्त कार्यक्रम प्रदेश संगठन के मंशानुरूप पूर्ण सकुशलता के साथ सम्पन्न हो इसके लिए निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय व जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिले में उक्त अभियान के जिला संयोजक का दायित्व जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल के पास है उनके साथ में सहसंयोजक के रूप में अर्चना त्रिपाठी, रेखा मिश्रा, ज्योति प्रवीण व रेखा सरोज को दी गई है , पार्टी दिशा-निर्देश पर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी अपनी अपनी सहभागिता निभाएंये।