बांदा में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
बांदा में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन 

बांदा। बांदा पुलिस द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। घटनाओं को आभासी रुप से क्रिएट कर आपदा से निपटने का किया गया अभ्यास । सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो हमलावरों को ढेर किया गया दिनांक 07 मई 2025 को मण्डलीय चिकित्सालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी बांदा  जे. रिभा व पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल की उपस्थिति में आपदा के वास्तविक सीन को क्रिएट कर सभी सम्बन्धित विंगों यथा- एंटी टेररिस्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आर्टिलरी टीम, फायर सर्विस, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा आदि द्वारा आपदा से निपटने में अपनी-अपनी बेहतर, प्रभावी भूमिका एवं एक्शन का अभ्यास किया गया । अभ्यास के दौरान घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दोपहर करीब 12.10 बजे चिकित्सालय परिसर में एक बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर चिकित्सा सेवा, बम डिस्पोजल टीम, फायर सर्विस आदि टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिस्फोट से लगी आग पर काबू पाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला गया जिन्हे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । बम डिस्पोजल टीम तथा एंटी टेररिस्ट स्क्वायड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया है । घटना में करीब 09 लोंग घायल हैं जिनका बेहतर इलाज चल रहा है ।
टिप्पणियाँ