प्रबुद्ध समागम/संगोष्ठी तैयारी बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।देश में,, एक देश एक चुनाव,, के निमित्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध समागम/संगोष्ठी आयोजन को लेकर जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में योजना बैठक आयोजित हुई।
जिसमें जिला संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। द्विवेदी ने बताया कि कल दिनांक 03मई दिन शनिवार को अपरान्ह 03बजे जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध समागम आयोजित है जिसमें सम्मानित चिकित्सक बंन्धु, अधिवक्ता गण, इंजीनियर्स,अध्यापक बंधु समाजसेवी जन, ब्यापारी बंन्धु, साहित्यकार,कवि एवं पत्रकार बंन्धुओ सहित समस्त प्रबुद्ध वर्ग सादर आमंत्रित हैं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री अजीत पाल उपस्थित रहेंगे, तैयारी बैठक में जिला सहसंयोजक मनोज मिश्रा संगोष्ठी/समागम संयोजक डॉ देवाशीष पटेल, संगोष्ठी/समागम संयोजक धनंजय द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।