कार की टक्कर से घायल वृद्ध महिला की हुई मौत
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रो कर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार कार की टक्कर से वृद्ध महिला घायल हो गई दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजन रो रो बेहाल हो गए।
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जनता मोड़ के पास बिंदकी कुंवरपुर मार्ग में सोमवार की देर शाम को तेज रफ्तार कार की टक्कर से रोड किनारे खड़ी वृद्ध महिला सैकी देवी उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी राजाराम निवासी लालपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गई थी। जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया था। जहा पर इलाज के दौरान सोमवार व मंगलवार की मध्य रात लगभग 12:00 बजे मौत हो गई। इस मामले में मृतक वृद्ध महिला के पुत्र दिनेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को मोटरसाइकिल में बिठाकर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के चुरामन खेड़ा रिश्तेदारी में जा रहा था। जनता मोड़ के पास मां को रोड किनारे खड़ा कर पास के सालों के दुकान में बालों की कटिंग करने लगा तभी तेज रफ्तार कर सवार ने मां को तेज टक्कर मार दी जिसके चलते उनकी मौत हो गई है।