सामाजिक संगठनों ने यूपी टॉप छात्रों को किया सम्मानित
सामाजिक संगठनों ने यूपी टॉप छात्रों को किया सम्मानित

 फ़तेहपुर। जिले के गाजीपुर के शाह कस्बे में मोलकरानी मंदिर कमेटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर जनपद का नाम रोशन करने वाले यूपी टॉपर बच्चो को सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया।
जहां इस मौके पर व्यापारियों, समाजसेवियों  और मोलकरानी माता मंदिर के ट्रस्ट के लोगो ने मंदिर में बच्चो को दर्शन करवाते हुए उन्हें फूल माला और पटका शील्ड देकर सम्मानित किया। यूपी टॉपर श्रेयांश ने कहा कि उसके पिता दिहाड़ी मजदूर है कभी मजदूरी लगती है और खाली घर बैठना पड़ता है कांपी किताबों के लिए भी पैसे नहीं होते ऐसे में मेरे विद्यालय के अध्यपकों ने मेरी मदद किया तब आज मैं यूपी की टॉप श्रेणी में अपना नाम दर्ज करा पाया हूँ आज मुझे इस मंच में सम्मानित किया गया मैं अपने माता पिता का सपना पूरा करना चाहता हूं और इनकमटैक्स का अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा हमारे जिले का नाम रोशन करने वाले गांव के इन प्रतिभाशाली बच्चों को आगे जो भी पढ़ाई में आवश्यकता होगी हमारा संगठन सहयोग करेगा।
टिप्पणियाँ