किशोरी से बदसलूकी के मामले में अभी तक एक भी आरोपी नही गिरफ्तार कर पाई पुलिस*
*किशोरी से बदसलूकी के मामले में अभी तक एक भी आरोपी नही गिरफ्तार कर पाई पुलिस*

हुसैनगंज।नाबालिग पुत्री से बदसलूकी करने का विरोध करने पर पुत्री के परिजनों को दबंगो ने घर मे घुसकर मारपीट किया।मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई।
थाना क्षेत्र के एक गाँव मे शुक्रवार की रात किसान अपनी पत्नी के साथ खेतों की सिंचाई करने गये थे।घर मे दो पुत्रियां सो रही थी।आरोप है कि मौका पाकर गांव का जयसिंह किसान के घर मे घुसकर 16 वर्षीय पुत्री से बदसलूकी किया।दूसरी बहन ने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया और   अपने पिता को जानकारी दी।किशोरी के माता-पिता घर आकर जयसिंह की करतूत का विरोध किया।इससे नाराज जयसिंह व उसके पिता राजबहादुर सहित पाँच लोग आकर किशोरी के माता-पिता व बहनों के साथ मारपीट व गाली गलौज किया।पिता के मुताबिक मारपीट के दौरान आरोपियो ने मेरी पुत्री को अपने साथ घसीट ले गये। मारपीट में तीन लोगों को चोटें आईं।हालांकि पुलिस ने सुबह किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। 
पुलिस ने जय सिंह,राजबहादुर,नरसिंह,उमर सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट,गाली गलौज,नाबालिग को भगा ले जाने का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।रिपोर्ट दर्ज होने के छत्तीस घण्टे बाद अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नही किया गया।प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
टिप्पणियाँ