ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार
ई-रिक्शा की बैटरी चोरी करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा। जनपद के थाना बबेरु पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि कस्बा बबेरु के रहने वाले संतोष पुत्र श्यामपाल सिंह द्वारा दिनांक 26 मई 2025 को थाना बबेरु पर सूचना दी कि दिनांक 22.मई 2025 की रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा उसके ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली गई है । जिसके सम्बन्ध में थाना बबेरु पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 28.05.2025 को थाना बबेरु पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को नवीन मण्डी बबेरु के पिछले गेट के पास से गिरफ्तार किया गया मौके से चोरी की बैटरी व तलाशी में उनके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए है ।
टिप्पणियाँ