तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो ने बाइक में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दंपती घायल
तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो ने बाइक में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दंपती घायल

असोथर/फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत असोथर ,गाजीपुर रोड में सैय्यद अली की मजार के पास असोथर की ओर से आ रहे बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार बोलोरो ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे छोटा बच्चा सहित पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
असोथर नगर पंचायत के वार्ड पंद्रह मोटेमहादेन के रहने वाले रामवीर दुबे 40 वर्ष, अपनी पत्नी कमलारानी 35 वर्ष और पुत्र आर्यन चार वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से मुत्तौर निमंत्रण में जा रहे थे।असोथर, गाजीपुर, रोड में सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित हो गयी और एक्सीडेंट कर दिया घटना ट्रक को ओवरट्रेक करने में हुई है बुलेरो उल्टी दिशा में जाकर बाइक में टक्कर मार दिया है टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दस फिट दूर जाकर खंती में गिरे चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े बाइक के नीचे दबे नौनिहाल को बाहर निकाल कर एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलो को सीएचसी गाजीपुर में भर्ती कराया गया है वहां से रेफर होकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है सदर से कानपुर के लिए रेफर किया गया है लेकिन परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं नौनिहाल आर्यन सहित तीनों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है रामवीर की हालत चिंताजनक बताई गई है  घटना के बाद बोलोरो चालक नीरज पासवान निवासी जुकरा थाना गाजीपुर गाड़ी नंबर यूपी 71 K 8838 टक्कर मारकर मौके से भागने का प्रयास किया था लेकिन ग्रामीणों ने  गाड़ी के नंबर प्लेट की फोटो शूट कर लिया और गाड़ी कों खडी करा लिया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल सुरु कर दिया है।
टिप्पणियाँ