निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक
निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, की अध्यक्षता में मंडल में एक करोड़ रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा हेतु संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। निर्माण कार्यों की प्रगति का प्रत्येक स्तर पर फोटोग्राफ्स सीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। उन्होंने ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कई परियोजनाएं निर्धारित समय में पूर्ण नहीं हो पाई हैं, जो अत्यंत गंभीर विषय है। ऐसे में कार्यदायी संस्थाओं को अंतिम चेतावनी दी जाती है कि वे शीघ्रातिशीघ्र विलंबित परियोजनाओं को पूर्ण करें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि यदि किसी परियोजना में गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित संस्था एवं अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ