फतेहपुर। जरूरतमंद मरीज लालती देवी पत्नी शिव कुमार निवासी ग्राम अंदमऊ जो कि जिले के प्राइवेट अस्पताल शिवा नर्सिंग होम में भर्ती है , डॉक्टर द्वारा मरीज को डिलीवरी के बाद दुर्लभ रक्तसमुह एक यूनिट ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता बताई गई, रक्तसमूह दुर्लभ होने के कारण किसी रक्तकेंद्र में नही था, जानकारी संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को ग्रुप के माध्यम से हुई, जानकारी मिलते ही संस्था के सदस्य प्रताप नारायण सिंह जो कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक है तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र पहुचकर जरूरतमंद मरीज लालती देवी के लिए ओ निगेटिव रक्तदान किया, जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज पार्वती देवी पत्नी प्रेम प्रकाश निवासी रेल बाजार फतेहपुर है मरीज को कैंसर की बीमारी के चलते कानपुर में इलाज चल रहा है, रक्त की कमी होने पर जिला चिकित्सालय फतेहपुर में भर्ती किया,मरीज को डॉक्टर द्वारा एक यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई गई, रक्त जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नही था जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी को मिलते ही मरीज के साथ आये तीमारदार शिव कुमार ने कहा हमारा रक्त समूह ओ पाजिटिव है और संस्था के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर मरीज के साथ आये तीमारदार शिव कुमार ने जरूरतमंद कैंसर मरीज के लिए रक्तदान किया , इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा , लैब असिस्टेंट गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, लैब सहायक अजय यादव उपस्थित रहे।
सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने किया जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान