विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने की प्रेस वार्ता
बांदा। सोमवार को केन पथ कार्यालय में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस आयोजन में समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बांदा जनपद में चल रही गौशालाओं में से कुछ गौशालाएं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही हैं बाकी ज्यादातर गौशालाएं ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक निर्देश जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा द्वारा दिया गया है जिसमें यह कहा गया है कि जो गौशालाएं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही हैं वे गौशालाएं अनियमितता मिलने पर उनसे वापिस ले ली जाएंगी और ग्राम पंचायतों को सौंप दी जाएंगी। जबकि वास्तविकता यह है कि गिनी चुनी गौशालाएं जोकि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही है वहां पर गौवंश की व्यवस्थाएं ज्यादातर ठीक पाई गई हैं लेकिन ग्राम पंचायतों के द्वारा संचालित की जाने वाली गौशालाओं में ज्यादातर गौशालाओं के गौवंश या तो अन्ना पाए जाते हैं, बीमार पाए जाते हैं, या फिर भूख से दम तोड़ देते हैं जबकि ग्राम पंचायतों को प्रत्येक गौवंश के भरण पोषण के लिए पर्याप्त धन शासन द्वारा प्रदान किया जाता है लेकिन फिर भी शासन के पैसों का जिम्मेदारों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है। जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि अगर स्वयंसेवी संस्थाओं से भी गौशालाएं छीन ली जाएंगी तो बांदा जनपद में लगभग समस्त गौशालाओं की हालत खराब हो जाएगी। आज जो गौवंश स्वयंसेवी संस्थाओं की वजह से ठीक ठाक हालत में रह पा रहा है वह भी व्यवस्थाओं के अभाव में धीरे-धीरे करके दम तोड़ देंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में गौवंश के लिए लगातार ही गौशालाओं का निरीक्षण कर रही है जहां पर ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में रोज कमियां दिखती है तथा गौवंश के साथ हो रही घटनाओं को भी शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाता है लेखी जिला प्रशासन इस पर कार्यवाही करने की बजाए स्वयंसेवी संस्थाओं से गौशाला छीनने में लगा है, इससे केवल यही होगा कि समस्त गौशालाएं ग्राम पंचायतों को दे दी जाएंगी जिससे जिम्मेदार सभी गौशालाओं का धन बंदरबांट कर मिल जुलकर खायेंगे और गौवंश ऐसे ही दम तोड़ता रहेगा। इसलिए स्वयंसेवी संस्थाओं से गौशालाएं लेना गौवंश के हितकर सही निर्णय नहीं होगा बल्कि ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों की अनियमितताओं पर कार्यवाही करने से गौशालाओं की हालत में सुधार हो सकेगा। इस मौके में जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरीया जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति