कौडर,में फकीर शाह बाबा की मजार के अंदर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस
कौडर,में फकीर शाह बाबा की मजार के अंदर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस

असोथर/फतेहपुर।जिले के असोथर थानाक्षेत्र के कौंडर गांव में एक प्रेम प्रसंग ने दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया, जब 23 वर्षीय नूरहसन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फकीर शाह बाबा की मजार के पास नीम के पेड़ पर लटका मिला। यह घटना आत्महत्या है, ऑनर किलिंग, या फिर एक सुनियोजित हत्या? 
इस सवाल ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
नूरहसन का गांव की ही एक युवती (परिवर्तित नाम आरिफा) के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने भागकर निकाह करने की योजना बनाई थी, लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत दुखद रहा। 
नूरहसन की मां मोमिना के अनुसार, शनिवार को युवती उनके घर आई थी, जिसे लेकर दोनों परिवारों में तनाव पैदा हुआ। 
युवती के परिजनों ने नूरहसन की पिटाई की, और मां की डांट के बाद वह गहरे अवसाद में चला गया। रविवार दोपहर, उसका शव मजार के पास चादर के फंदे से लटका मिला।मोमिना ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की हत्या आसिम, कासिम, शारीफ, और एक अन्य रिश्तेदार ने की और शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया।दूसरी ओर, असोथर थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच जारी है।
टिप्पणियाँ