इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने ट्रैफिक पुलिस को वितरित की होम्योपैथिक औषधि व ठंड पानी की बोतल
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने ट्रैफिक पुलिस को वितरित की होम्योपैथिक औषधि व ठंड पानी की बोतल



फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा इस कड़क धूप में अपनी सेवाएं दे रहे ट्रैफिक पुलिस,होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों को लू के प्रकोप से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि व पानी की बोतल प्रदान की गई।
डॉ अनुराग द्वारा अन्दौली पुलिया,राधानगर,गाजीपुर टेम्पो बस स्टैंड देवीगंज,मिशन अस्पताल,वर्मा चौराहा,पटेल नगर,पत्थरकटा,बुलेट चौराहा,नई तहसील चौराहा,जोनिहा चौराहा,भार्गव नगर हनुमान मंदिर के पास, ज्वालागंज, बाकरगंज,सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर व विकास भवन में प्रथम व द्वितीय पाली में कार्यरत जवानों को लू के प्रभाव को कम करने में सहायक औषधि व पानी की बोतल प्रदान कर इस चिलचिलाती धूप में अनवरत सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।साथ ही डॉ अनुराग ने कहा कि इस कड़क धूप में भोजन भर पेट करके ही निकलें,पानी खूब पियें,तरल पदार्थों का इस्तेमाल अधिक करें।
इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख,चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ