अभिनेता मुकुल देव का निधन, ‘सन आफ सरदार’ जैसी फिल्मों में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ
अभिनेता मुकुल देव का निधन, ‘सन आफ सरदार’ जैसी फिल्मों में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ
 
न्यूज।बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का शुक्रवार रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मुकुल देव ने ‘जय हो’, ‘सन आफ सरदार’, ‘दस्तक’, ‘वजूद’, ‘किला’ और ‘मेरे दो अनमोल रतन’ जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिकाएँ निभाईं। उन्हें लिवर सिरोसिस के साथ किडनी और हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं थीं। वह पिछले सप्ताह मैक्स अस्पताल के ICU में भर्ती थे। अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया, जिसमें उनके बड़े भाई और अभिनेता राहुल देव ने मुखाग्नि दी। मुकुल देव की एक बेटी सिया देव हैं। उन्होंने हाल ही में ‘सन आफ सरदार-2’ की शूटिंग पूरी की थी। बॉलीवुड अभिनेता विंदु दारा सिंह भी परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे और शोक व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ