सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को मिला अम्बेडकर नगर से सम्मान
फतेहपुर।आरम्भ फाउंडेशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश रक्तकुम्भ एवम सम्मान समारोह 2025 में फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर उत्तरप्रदेश के 35 जिलों में रक्त सेवा कर रहे लोगो को बुलाया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता वारणसी में 223 बार रक्तदान कर चुके प्रदीप इसरानी ने की , मुख्य अथिति में रूप में जिला अम्बेडकरनगर के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व विशिष्ठ अथिति में व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव प्रकाश गुप्ता व आयोजन संध्या सिंह समीप ने किया , जहां सर्व फॉर ह्यूमैनिटी राष्ट्र गौरव सम्मान से समानित किया गया , संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से अवार्ड लेने संस्था के प्रबंधक गुरमीत सिंह पहुचे, इस मौके पर दसरे जिलों से आये , अमर सिंह, शीर्ष दीप, अभिषेक साहू, सुनील अन्य लोग उपस्थित रहे।