चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार खन्ती में गिरा घायल
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम झब्बापुर जागेश्वर बाबा मंदिर के समीप रविवार की सुबह गाजीपुर से सामान लेकर वापस जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वह बाइक सहित खंती में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं घायल के भाई ने पूर्व प्रधान पर पुरानी खुन्नस को लेकर घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार घनघौल गांव निवासी रामविषुन दुबे का 40 वर्षीय पुत्र छोटे लाल दुबे रविवार की सुबह बाइक से गाजीपुर सामान लेने गया था। वापस लौटते समय जब वह जागेश्वर बाबा मंदिर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सहित खन्ती में गिर जाने से छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज करा रहे भाई छंग्गू ने गांव के ही पूर्व प्रधान शारदा सिंह यादव पर आरोप लगाते हुये बताया कि 28 अप्रैल के घर के सामने जानवर बांधने को लेकर विवाद हो गया था। तभी मारपीट के दौरान शारदा सिंह यादव पुत्र सुनील यादव ने उसके भाई को लाठी डन्डो से पीट दिया था। उसने बताया कि थाने में तहरीर दिया था। पुलिस ने उसके भाई का मेडिकल भी कराया था। दूसरे दिन थाने में समझौता के लिए बुलाया गया। समझौता न करने पर शारदा सिंह उसी बात को लेकर खुन्नस रखे था और आज जब उसका भाई गाजीपुर से सामान लेकर आ रहा था। तभी उसे चार पहिये से टक्कर मार दिया। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि हल्का इन्चार्ज उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव ने भी विवेचना के दौरान हमलावरो के पक्ष में ही लिखा पढी की है।
----------------------------------------------
चार पहिया की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुदवन के समीप रविवार की दोपहर चार पहिया की टक्कर से ई-रिक्शा पलट जाने से चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गयां जबकि अन्य घायलो का पास के ही अस्पताल में इलाज कर घर वापस भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुदवन गांव निवासी ई-रिक्शा चालक नत्थू पुत्र कुंवरे 55 वर्ष ई-रिक्शा में सवारी भर कर खागा की ओर जा रहा था तभी बुदवन के समीप चार पहिया ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। जिससे चालक सहित ई-रिक्शा में बैठी रामकलेश सिंह पुत्र शिवदर्शन 40 गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं अन्य सवारियां चुटहिल हो गयी। जिन्हे पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सभी को घर वापस भेज दिया। गंभीर रूप से घायल चालक नत्थू व रामकलेश सिंह को सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक गिरी युवक घायल
फतेहपुर। हथगाम कस्बा के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से 40 वर्षीय बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेंत्र के काशी का पुरवा गांव निवासी झूरी लाल का पुत्र रमेश बाइक से कस्बा किसी काम से आ रहा था। जब वह कस्बा के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घालय हो गया। उपचार के लिए हथगाम सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सीय उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।