सपा कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान भिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बाँदा। समाजवादी पार्टी कार्यालय बिजलीखेडा में मासिक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर निषाद रहे, मासिक बैठक में मुख्य रूप से चार एजेन्डे रहे 1. पूरे जनपद में पी.डी.ए. कार्यक्रम पर चर्चा, 2. निर्वाचन नामावली में संशोधन, 3. जनपद भर में समाजवादी पार्टी के लोगों के उत्पीड़न व घटनाओं के सम्बन्ध में, 4. हाल ही में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा का स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। बैठक में पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों ने 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को अखिलेश यादव कैसे मुख्यमंत्री बनाना है और पीडीए को किस प्रकार आगे बढ़ाना है, अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र सिंह वर्मा अपने एक सैकड़ा साथियों सहित पार्टी कार्यालय आये समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 21 किलो की फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया और सभी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया गया। मासिक बैठक में अध्यक्ष द्वारा सभी उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी समाजवादी पार्टी को और पीडीए को मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई