जहानाबाद विधायक ने महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का किया शुभारंभ
जहानाबाद विधायक ने महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का किया शुभारंभ


फतेहपुर।सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का शुभारंभ विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री नौशीन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक जहानाबाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार समाज की आधी आबादी यानी महिलाओं के आर्थिक सुधार कैसे हो के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है, इसी क्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं घर से निकलकर समूह से जुड़कर अपनी आजीविका का संवर्धन कर रही है। जिसका परिणाम हम सबको देखने को मिल रहा है, सरकार और प्रशासन सभी तरह के सुविधाएं मुहैया करा रहा है, बस जरूरत है तो वह अपनी इच्छा शक्ति को जाहिर कर अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करे, जिससे सफलता अवश्य मिलेगी। समूह के माध्यम से दीदियों को उद्यमी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर अग्रसर है, इसमें को कोई शक नहीं है कि अपने भविष्य के साथ अपने अपने परिवार का भी भविष्य उज्ज्वल कर रही है। सरकार प्रशिक्षण, तकनीकी सुविधाएं और बैंक से ऋण भी मुहैया करा रही है, जिससे कि महिलाएं दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए क्योंकि वह कल का भविष्य है और समूह में कार्य करने वाली महिलाओं को उत्साहवर्धन व प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। जरूरत है कि जागरूकता की जिससे कि जागरूक होकर हम योजनाओं का लाभ ले सके और अपने आप को सशक्त बना सके। 
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के प्रयास के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं खुद प्रयास कर आगे बढ़ रही है, क्योंकि स्वयं के प्रयास के बिना विकास करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक/सामाजिक रूप से सशक्तिकरण करना मुख्य उद्देश्य है, के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, के माध्यम से महिलाएं प्रदर्शन कर आजीविका में अच्छा संवर्धन कर रही है, इसका उदाहरण अपने जनपद में टीएचआर प्लांट स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चला रही है और समय से पुष्टाहार का वितरण हो रहा है, जबकि बड़ी कंपनिया कभी–कभी समय से पुष्टाहार वितरण नहीं कर पा रही है। महिलाओं को जरूरत है प्रशिक्षण, सही वातावरण, तकनीकी ज्ञान होना जिसके जरिए वह उत्पाद बनाकर अपनी आजीविका के संवर्धन के लिए सक्षम हो। आजीविका संवर्धन को निखारने के लिए विभाग द्वारा संवाद का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे वह अपनी समस्याएं व प्रयासों के बारे में साझा करती है साथ ही सुझाव भी देती है। उन्होंने कहा कि आजीविका संवर्धन में पारंपरिक उत्पादों के अलावा नए उत्पादों पर ध्यान देना होगा जैसे कृषि के क्षेत्र में नए फैसले, लघु उद्योग के उत्पादन, कम्प्यूटर से जुड़ने की आवश्यकता है जिससे कि अपनी आजीविका को निरंतर बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि आज जो कार्यक्रम में संचालित योजनाओं व सुझावों के बारे में साझा किया किया गया है अपने पास पड़ोस को भी बताए जिससे कि पात्र व्यक्ति भी योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में महिलाओं द्वारा संचालित जन सेवा केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम आशा करते है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आजीविका संवर्धन में निरंतर प्रगति करेंगी और जो सहायता की आवश्यकता होगी संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की पैकेजिंग व ब्रांडिंग कराकर उत्पादों का सही मूल्य दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल गठित स्वयं सहायता समूह–18006, कुल आच्छादित महिला सदस्य–191730, ग्राम संगठन –1445, संकुल स्तरीय संघ–52 है, जो महिलाओं के आर्थिक सामाजिक विकास हेतु निरंतर कार्य कर रहे है । उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके कार्यों के प्रति उत्साहवर्धन व प्रोत्साहित भी किया, साथ ही संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आजीविका संवर्धन में अच्छे कार्य किए वह अपनी कहानी अपनी जुबानी में साझा किया–यथा ब्लॉक असोथर की श्रीमती निर्मला देवी ने विद्युत सखी का कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग रु0 04.30 करोड़ का विद्युत बिल जमा करा कर रु0 04 लाख अर्जित किए। 
ब्लॉक बहुआ के श्रीमती रेखरानी, श्रीमती दीप्ति आर्या ने मसाला उद्योग का संचालन कर सब्जी मसाला बनाकर अब तक रु0 01.80 लाख की आमदनी प्राप्त की है।
 ब्लॉक धाता के श्रीमती गीता देवी बीसी सखी के रूप में कार्य करते हुए रु0 28.22 करोड़ का ट्रांजेक्शन कर रु0 8.24 लाख की आमदनी अर्जित की। 
ब्लॉक तेलियानी की श्रीमती कमला देवी ई–रिक्शा का संचालन एवं बैंक सखी का कार्य करते हुए रु0 2.50 लाख की आमदनी प्राप्त की। श्रीमती सोमवती द्वारा माडल संकुल का संचालन का कार्य करते हुए सीएमटीसी एवं माडल संकुल का संचालन बेहतर ढंग से किया जा रहा है।
ब्लॉक तेलियानी की श्रीमती सुनैना देवी, ब्लॉक मलवा की श्रीमती मंजू देवी ने फास्ट फूड का संचालन करते हुए रु0 40 हजार की आमदनी अर्जित की है।विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
    इसकी क्रम में ब्लॉक हंसवा के श्रीमती सत्या व छेद्दी देवी को रिवॉल्विंग फंड(आरएफ) रु0 4080000.00, ब्लॉक तेलियानी के श्रीमती सुषमा, पुष्पा देवी को सामुदायिक निवेश निधि(सीआईएफ) रु0 82950000.00 एवं ब्लॉक तेलियानी की श्रीमती सोमवती, शारदा देवी को बैंक क्रेडिट(सीसीएल) लिंकेज में रु0 46851000.00 का डेमो चेक वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 50 लाभार्थियों को डेमो चाबी वितरित की गई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ