दिव्यांशु और जीशान की रगों से निकले रक्त से दो लोगों को मिला जीवन दान
बांदा। सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने जानकारी दी कल काजल सिंह जी(सब इंस्पेक्टर) थाना बबेरू ने ब्लड डोनर ग्रुप में अध्यक्ष सलमान खान को कॉल कर बताया की एक 16 माह की लड़की का गर्भपात होना है ब्लड काफी कम है और परिवार में कोई नही जो रक्तदान कर सके। जिसमें तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता दिव्यांशु मिश्रा से संपर्क किया दिव्यांशु जी फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज रोशनी के लिए रक्तदान किया
वही आज दूसरी डिमांड आई जिसमें 75 साल के सिकंदर जो एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे उनकी बेटी सहाना ने अवगत कराया कि मेरे पिता का तबीयत बहुत खराब है हमारे परिवार में मेरे अलावा मेरे कोई भाई नहीं है हम बहन मिलकर उनका इलाज करवा रहे हैं हमारे पास रक्त देने के लिए कोई नहीं है जैसे ही ग्रुप में डिमांड डाली गई सेवर्स ऑफ लाइफ के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष हाजी जीशान उल हक रक्तदान करने के लिए तैयार हुए और जिला अस्पताल पहुंचकर सिकंदर जी को रक्तदान कर जान बचा जीवन दान दिया। रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान जी, सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना जी मौजूद रहे हम सभी रक्तदाताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं करते हैं।