ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत बाइक से जा रहे 30 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गांव निवासी कामता का पुत्र राजकुमार सोमवार की शाम बाइक से निमंत्रण में जा रहा था। जब वह बकेवर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
साड़ के हमले से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैनियापुरवा मजरे कटोघन में मंगलवार की सुबह शौचक्रिया करने गये। 70 वर्षीय वृद्ध को अन्ना साड ने घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी उसकी मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार सैनियापुरवा मजरे कटोघन गांव निवासी स्व0 बचई का पुत्र इन्द्रपाल आज सुबह शौचक्रिया के लिए जंगल जा रहा था तभी घूम रहे अन्ना साड ने उस पर हमला बोल दिया। शोरशराबा सुनकर पास पडोस के लोगो ने साड के हमले से वृद्ध को बचाया और उपचार के लिए अस्पताल रहे थे। तभी उसने गांव में ही दम तोड दिया। घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
फांसी लगा युवक ने दी जान
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम करमोन में सोमवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में 40 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
जानकारी के अनुसार करमोन गांव निवासी सन्त लाल माली का पुत्र लवकुश माली ने सोमवार की देर रात घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब परिजनो की नजर पडी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। मृतक के परिजनो के अनुसार कुछ दिनो से लवकुश का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दे दिया। 
-----------------------------------------------
जानवर से बचने के चक्कर में बाइक खन्ती में गिरी युवक की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इटरा मोड के पास अचानक सामने आये जानवर से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर खन्ती में जा गिरी जिससे 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के थाना भिलावा गांव नरायनपुर निवासी छेदी लाल का पुत्र अशोक कुमार बाइक से निमंत्रण पर आया था। वापस लौटते समय जब वह जाफरगंज थाने के इटरामोड के पास पहुंचा तभी अचानक सडक पर आये जानवर से बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक खन्ती में जा गिरी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
साइकिल से गिरकर अधेड की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकीपुर नहर पटरी में अनियंत्रित होकर साइकिल गिरने से 50 वर्षीय अधेड घायल हो गया। जिसकी कुछ देर बाद मौक्े पर ही मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिलन्दपुर गांव निवासी रामगुलाम का पुत्र रामकिशुन साइकिल से त्रिलोकीपुर किसी काम से आया था। वापस लौटते समय नहर पटरी में अनियंत्रित होकर साइकिल से गिर जाने से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। मृतक के पुत्र पोस्ट मार्टम हाउस में बताया कि उसके पिता पांच मई की सुबह घर से निकले थे। 
-----------------------------------------------
महिला ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिलावलपुर में पति से लडने के बाद 29 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार दिलावलपुर गांव निवासी अमित की पत्नी लक्ष्मी देवी  का मंगलवार की दोपहर पति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया जब कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
-----------------------------------------------
करन्ट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पुरइन गांव में वैवाहिक समारोह के समापन बाद टेंट का सामान खोलते समय 20 वर्षीय मजदूर की एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको उसके परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड दिया। मृतक के परिजनो ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। 
        कोतवाली क्षेत्र के शुकरूपुर मजरे कटोघन गांव निवासी चंद्रपाल पासवान का 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार टेंट हाउस में एक वर्ष से मजदूरी करता था। मृतक के पिता चंद्रपाल ने बताया कि सोमवार को पुरइन गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम था। जहां पर मेरा बेटा टेंट का सामान लगाने गया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सुबह लगभग छः बजे टेंट हाउस के अन्य मजदूरों के साथ सामान हटाने में जुटा था तभी टेंट में लगे लोहे के पाइप हटा रहा था और उसके ऊपर से गुजरी एचटी लाइन में पाइप छू जाने से करेंट की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर गया। 
         घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक के परिजन को घटना की जानकारी दी। तभी उसके परिजन व ग्रामीण गंभीर रूप से झुलसे युवक को आनन-फानन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरो ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दिवंगत दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई सत्यम पढ़ाई करता है। पिता किसानी करते हैं। घटना की सूचना पर पूरे घर मे कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, मौके पर पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है।
टिप्पणियाँ