पेड़ से लटका मिला युवक का शव
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकी बंबा के समीप शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पेड़ से लटका 26 वर्षीय युवक का शव बरामद करते हुए विच्छेदन गृह भेजा है।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के फरीदपुर गांव निवासी स्व0 विजय पाल रैदास का पुत्र रामू शुक्रवार की शाम घर से निकल गया। काफी समय बीतने पर जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। आज सुबह सरकी बंबा के समीप ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर पेड़ से लटका रामू का शव बरामद किया है, और पंचनामा भर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस आए परिजनों के अनुसार उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। इसके पहले भी कई बार वह घर से भाग गया था। पुलिस अपनी तहकीकात में जुटी है।
----------------------------------------------------------------------------------
महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हिरी में शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में 30 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गम्हिरी गांव निवासी बृजेश कुमार की पत्नी शारदा देवी ने शुक्रवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी लाए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में मोपेड सवार वृद्ध घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास में शनिवार की सुबह बीमार दामाद को देखकर मोपेड से घर जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंदाबाद गांव निवासी स्व0 शिव प्रसाद का पुत्र कामता प्रसाद अपने बीमार दामाद को देखने सदर अस्पताल आया था। वापस लौटते समय जब वह लखनऊ बाईपास पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने घायल वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
------------------------------------------------------------------------------------